श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 नवंबर 2024। बीते शनिवार गोपाष्टमी के दिन क्षेत्र के गांव पूनरासर में गौवंश पर कुल्हाड़ी से हमला कर करीब आधा दर्जन गौवंश को घायल कर देने के मामले में सेरूणा थाने में प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है। पूनरासर निवासी 30 वर्षीय मुखराम नाथ पुत्र लिखमनाथ सिद्ध ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ शनिवार को 6 गौवंश को कुल्हाड़ी से चोट पहुंचाकर गहरे घाव देने का आरोप लगाया है। मामले की जांच एएसआई चैनदान करेंगे। बता देवें गांव की गुवाड़ में लहूलुहान गौवंश को देखकर गांव के सक्रिय युवाओं ने पशु चिकित्सक शैलेन्द्र राहड़ व प्रमोद चौधरी द्वारा उपचार किया गया। ग्रामीणों ने घटना पर रोष जताते हुए पुलिस को सूचना दी और आरोपी को ढूंढ कर घृणित वारदात कारित करने पर गिरफ्तार करने की मांग भी की। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में घटना का प्रकाशन होने के बाद क्षेत्र के अनेक गौप्रेमियों ने रोष जताया। इस प्रकरण में रविवार को विहिप पदाधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए विधायक व पुलिस को ज्ञापन भी दिए।