श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जुलाई 2021। क्षेत्र के गांव कल्याणसर नया में बीएसएफ में भर्ती जवान बजरंगलाल का जन्मोत्सव गुरूवार को ग्रामीणों ने पौधे लगा कर उनके संरक्षण का प्रण लेकर मनाया जिससे ग्रामीण युवाओं को देश सेवा में जाने की प्रेरणा मिल सकें। बजरंग लाल अभी ड्यूटी पर तैनात है और गांव में उनके जन्मोत्सव को यादगार बनाने के लिए युवक बाबूलाल गोदारा, रामकुमार, बजरंग, प्रीतम, आशीष, ओमप्रकाश , भगीरथ, राजूराम, मनफूल, रमेश सहित अनेक युवा सक्रिय रहें।
गांव सुरजनसर में सरकारी परिसर में किया पौधरोपण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सुरजनसर में कार्यरत शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश पूनियां के जन्मदिन पर स्कूल स्टॉफ सहित युवाओं ने गांव की श्मशान भूमि व खेल मैदान पौधारोपण किया। हनुमान डूडी ने बताया कि शीशम,खेजड़ी, नीम, गुलमोहर के पौधे लगाए व कविता चौधरी,भावेश कुमार, परसाराम, चेतनराम, सांवरमल, संतोष कुमार, मुकेश, दुलाराम, सांवरमल सारस्वत सक्रिय रहें।
Leave a Reply