श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 मई 2021। 300 पौधों तक पानी पहुंचाने के लिए गांव बाडेला के युवाओं ने अपने जनप्रतिनिधियों या प्रशासन से मदद की ओर नहीं ताकते हुए स्वयं अपनी मेहनत से इस कार्य को अंजाम देते हुए क्षेत्र के युवाओं के लिए एक प्रेरणा प्रस्तुत की है। गांव को हरा भरा करने का संकल्प लेकर इन युवाओं ने गांव के मुक्तिधाम में पौधे लगा कर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया है। करीब 300 पौधों में पानी की स्थाई रूप से व्यवस्था करने के लिए इन युवाओं ने आपस में ही चंदा किया व एक इंच की 700 फुट स्थाई पाइप लाइन जमीन खोद कर बिछा दी। बीच बीच में 15 जगह वॉल भी लगाए है। ये युवा इस काम में तीन दिनों से जुटें हुए है और आज रविवार को यह कार्य शाम तक पूर्ण हो जाएगा। गांव के जेठाराम खाती, बाबुलाल ज्याणी, भागुराम खाती, नारायण गोदारा, तुलछिराम खाती, नेताराम ज्याणी, कैलाश जोशी, सागरमल ज्याणी, सोहनराम ज्याणी, दियाल खिलेरी ने मिलकर लाइन को जमीन के अंदर फिक्स किया और लाइन तैयार होने पर पानी चलाकर भी देखा है। गांव के ग्रामीणों ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को फोन पर बताया कि म्हार गांव का छोरा जोरको काम करयो है। ग्रामीण इन युवाओं की सराहना करते हुए कहते है कि लॉकडाउन में शारीरिक मेहनत के साथ गांव में हरियाली के लिए भला कार्य किया है अब कुछ समय के पश्चात यहां अंतिम यात्रा में शामिल होने वाले ग्रामीण श्मशान में पेड़ों की छाया में बैठ सकेंगे।