श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ के गांव बिग्गा में एक किसान के खेत में लगी आग में सामान, राशन के साथ उसके रोजगार की उम्मीदें भी जलकर खाख हो गई। बिग्गा के बिग्गाजी मंदिर के पास ट्यूबवेल पर रहने वाले किसान ओमप्रकाश पुत्र धन्नाराम मेघवाल के खेत में आग लग गई। ये आग इतनी भीषण थी कि घरेलू सामान के साथ खेत में बिजान के लिए लाया गया मूंगफली का बीज, 10 कट्टे डीएपी यूरिया, 5 क्विंटल गेंहू, फसलों की दवाइयां, लकड़ियां, जलकर स्वाहा हो गई। सरपंच जसवीर सारण को सूचना मिलने पर जीएसएस फोन कर से बिजली शुरू करवाई तथा ट्यूबवेल चालू कर आग पर काबू पाया गया। सारण ने पटवारी को सूचना दी व नुकसान का जायजा लेने को कहा। सरपंच ने प्रशासन से किसान को मुआवजा देकर राहत देने की मांग की।