श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 मई 2021। राजस्थान प्रदेश में काेराेना के घटते मामलाें के बीच सरकार द्वारा सावधानियां बरतते हुए लॉकडाउन काे 8 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। हालांकी इस संबध में मंत्रीपरिषद पहले ही दाे सप्ताह का लॉकडाउन बढ़ाने का सर्वसम्मत निर्णय ले चुकी थी लेकिन मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत द्वारा निर्णय पर अंतिम मुहर अभी अभी लगाते हुए त्रिस्तरीय जनअनुशासन लॉकडाउन की घाेषणा कर दी गई है। सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाते हुए आंशिक छुट भी दी है एवं इस संबध में विस्तृत गाईडलाईन भी जारी कर दी गई है। जिसमें सार्वजनिक स्थलाें पर मास्क नहीं लगाने का जुर्माना 500 से बढ़ा कर 1000 रुपए कर दिया गया है। बाकी गाईडलाईन की विस्तृत खबर थाेडी देर में अाप सभी के समक्ष श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में प्रकाशित की जाएगी।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]