श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 नवम्बर 2020। पँचायत समिति सदस्य चुनाव में भाजपा की टिकट के लिए कड़ी मशक्कत देखी जा रही है। भाजपा के गुट अपने अपने पसंद के नेताओ को टिकट दिलवाने का दावा कर रहे हैं। हालांकि कुछ सीटो पर पहले ही सम्मति बन गयी थी और अभी अभी हॉट सीट बनी वार्ड 1, 3 ओर 5 में प्रत्याशी तय करने की सूचना मिल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड 1 में एकता साध, 3 नम्बर में सरोज देवी विश्नोई और 5 नम्बर में पुष्पा देवी शर्मा को टिकट कन्फर्म कर दिए गए हैं। इनके अलावा टिकटों की खींचतान में भाजपा द्वारा लंबे इंतजार के बाद अब अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है। आप भी देखें फ़ोटो में भाजपा के उम्मीदवारों की लिस्ट। विदित रहे कि आज नामांकन के लिए आखिरी दिन है और अब भाजपा द्वारा अपने सभी 21 प्रत्याशियों को सोमवार को ही नामांकन दाखिल करवाया जा रहा है।