श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 नवबंर 2020। ग्रामीण इलाकों में लगातार आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है और किसानों को इसके लिए सचेत रहने की अपील विधायक गिरधारी महिया ने की है। आज कल्याणसर नया निवासी लेखराम पुत्र जालूराम जाट की ढाणी जल कर राख हो गई। लेखराम ट्रेक्टर ड्राईवर है और पास ही एक किसान के खेत में बिजाई का कार्य करने गया था। तभी ढाणी में रखें गैस सिलेंडर की टंकी फटने से झोपड़े में आग लग गई और तीस हजार नगद, घरेलू सामान, धान की बोरियां जल कर राख हो गई। ढाणी ऑन रोड होने के कारण शीघ्र ही वहां राह चलते राहगीर पहुंच गए व आग पर काबू पाया गया। विधायक गिरधारीलाल महिया ने कहा है कि किसान सचेत रहें और हरगिज लापरवाही नहीं बरतें। आग के उपकरणों पर पूरा ध्यान देवें। क्योंकि आए दिन हो रहें हादसों से किसान आर्थिक रूप से कमजोर हो रहें है।
Leave a Reply