पर्चा भरने का अंतिम दिन आज, पार्टियों ने तय किये उम्मीदवार, बगावत के डर से नहीं हो रही घोषणा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 नवबंर 2020। श्रीडूंगरगढ़ प्रधान तय करने वाले पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में पर्चा दाखिल करने का आज अंतिम दिन है और तीनों ही पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं। जहां सहमति बन गयी वहां तो नाम घोषित कर दिए गए हैं लेकिन जहां सहमति नहीं बनी वहां पार्टियों ने बगावत के डर से अंतिम समय तक पर्चा दाखिल करवाने की रणनीति अपना रही है। भाजपा, कांग्रेस और सीपीएम के अगुवा नेता टिकिट नहीं मिलने से नाराज हुए दावेदारों को पार्टी चिन्ह पर एकजुट करने की मनुहार में जुटें है। सभी 21 सीटों में पर कांग्रेस और सीपीएम ने तो अधिकांश पिक्चर क्लियर कर दी है लेकिन गुटबाजी के कारण भाजपा में पेच अभी भी तक उलझे ही है। भाजपा में कुछ सीटों पर नाराज दावेदारों ने बगावत करने के संकेत भी दे दिए है। एक मीडिया हाऊस ने कुछ टिकिटों के फाईनल होने की सूचना भी दी है पर नामों पर मुहर लगना अभी भी बाकी है। आज ही सभी पर्चे भरें जाने है और दिन के 12 बजे का समय बीत गया है व 3 बजे तक पर्चे दाखिल किए जाने की सूचना भी आ रही है। सुत्रों की माने तो सभी टिकिटों पर पर्चा दाखिल करवाने के लिए अभी थोड़ी देर में नामों पर फाईनल मुहर लगेगी और इसके साथ ही पर्चे भरवा दिए जाएंगे।