April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जनवरी 2020। गांवों में पंचायत चुनाव का रंग जमने लगा है इस रंग में भावी प्रत्याशियों द्वारा शराब बांटने के वाकये भी होते रहते है। शराब से वोट लेने के बारे में जानकारी प्रशासन को भी है। इसे देखते हुए इस बार राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनावों में अवैध शराब के परिवहन व वितरण पर नजर रखने के निर्देश पुलिस प्रशासन को दिए है। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी संभागीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षकों के साथ पंचायतीराज संस्थानों के चुनाव के संदर्भ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा कर तैयारियों की समीक्षा की।

सचिवालय स्थित एनआईसी कक्ष में हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आयुक्त श्री मेहरा ने आयोग द्वारा प्रदान किए गए निर्देशों के अनुसार कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए आम चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक संभाग के प्रत्येक जिले के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठकें आयोजित कर आयोग को रिपोर्ट भेजने, नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति, संवीक्षा, नाम वापसी की प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने, अवैध शराब के परिवहन और वितरण पर निगरानी रखने और संभागीय आयुक्त स्तर पर पंचायत आम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा एवं सतत पर्यवेक्षण सहित कई विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।

इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री श्यामसिंह राजपुरोहित, उप सचिव श्री अशोक जैन सहित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!