श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जुलाई 2021। आज गांव बाना में गुरू श्रीजसनाथ जी महाराज व सती कालदे माता के नवनिर्मित मंदिर का उद्घाटन कर मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा की गई। सिद्घ समाज बाना की ओर से आयोजित भव्य कार्यक्रम में पूरे गांव ने भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का प्रारंभ 21 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा से हुआ तथा महिलाओं ने सती माता कालदे की छावलिया, गीत और भजन गाकर गांव का माहौल भक्तिमय कर दिया। समाज बंधुओ एवं पुजारीयों द्वारा विधि विधान से मूर्ति को स्थापित किया गया। हवन के आयोजन में हरिराम सिद्ध, देवनाथ सिद्ध, बिरबल नाथ सिद्ध, जयप्रकाश सिद्ध, हरजीनाथ सिद्ध ने सपत्नी बैठ कर मंत्रोच्चार से आहुतियां दी। सरदारशहर के पुजारी गणों ने पूजन सम्पन्न करवाया। कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं को समाज के युवाओं ने संभाला।