श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जुलाई 2021। दिवंगत मांगीलाल कायल को सारस्वत समाज समिति ने सारस्वत भवन में भावभीनी श्रद्धांजलि दी। समाज अध्यक्ष बजरंग लाल औझा ने कायल के निधन को समाज के लिए इसे अपूर्णीय क्षति बताते हुए उनका जीवन परिचय दिया। औझा ने कहा कि आने वाली पीढ़ियां कायल से समाज सेवा ही नहीं व्यक्ति सेवा की प्रेरणा लेवें। इस दौरान कायल परिवार को समाज की ओर से श्रद्धांजलि पत्र सौंप कर सांत्वना दी गई। इस दौरान समाज के डूँगरराम औझा, लक्ष्मीनारायण तावणियां, काशीराम तावणियां, शंकरलाल सारस्वा, कुनणमल सारस्वा, गणेशमल कायल, राधेश्याम सारस्वत, पुरूषोतम तावणियां, श्याम सारस्वत शेरेरा, बनवारीलाल औझा, भगवतीप्रसाद औझा, संतोष तावणियां, कन्हैयालाल सारस्वा, रमेश तावणिया, सुनील तावणियां, रमेश तावणियां, मघराज सारस्वा, जयदयाल सारस्वा, सुगनाराम सारस्वा, घनश्याम सारस्वा, गजानंद सारस्वा उपस्थित हुए। मांगीलाल कायल के छोटे भाई मुरली कायल, पुत्र महिपाल कायल, सहित परिजनों ने समाज का आभार जताया।


