श्रीडूंगरगढ़ में गर्मी ने किया बेहाल अब आई फुहार ने राहत, बंधी मेघ की आस।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जुलाई 2021। आज दिनभर भीषण गर्मी ने नागरिकों को झुलसाया और जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। गर्मी से बेहाल बच्चें देर शाम तक घरों में दुबके रहें और अभी आई हल्की आंधी ने थोड़ी राहत दी है। बीकानेर में हल्की बारिश की सूचना ने यहां भी बरसात की आस बांध दी है और आसमान बादलों की आवाजाही प्रारंभ होती देख नागरिक, किसान बेसब्री से बादलों से बरस जाने की अरदास कर रहें है। हालांकि कस्बे में बूंदाबांदी प्रारंभ हुई है पर जमकर बरसे बिना अब गर्मी से राहत मिलना मुश्किल है।