सेरुणा थानेदार को एसपी ने किया लाइन हाजिर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के शेरुणा थाने के थानेदार मनोज कुमार को एसपी प्रीति चंद्रा ने लाइन हाजिर किया है। ढुलमुल पुलिसिंग और निर्देशों के पालन में लापरवाही के चलते एसपी ने लिया ये निर्णय। छतरगढ़ एसएचओ को भी लाइन भेजा गया व कालू एसएचओ को छतरगढ़ लगाया गया है। बता देवें आगामी दिनों में डीजीपी का प्रस्तावित दौरा भी है।