May 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 जून 2021। राजस्थान में स्कूल फिलहाल बंद ही रहेंगे। निकट भविष्य में स्कूल खोलने पर शिक्षा विभाग कोई विचार नहीं कर रहा है। बीकानेर में पत्रकारों के साथ बातचीत में शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा ने यह जानकारी दी है। डोटासरा ने बताया कि देशभर में कोरोना की दूसरी लहर अब काफी कम हो गई है, ऐसे में बहुत कुछ अनलॉक किया जा रहा है। इस बीच स्कूल खोलने पर अभी काेई विचार नहीं है। होम डिपार्टमेंट भी इसके लिए स्वीकृति नहीं दे रहा है तो शिक्षा विभाग भी किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं है। जब तक यह स्पष्ट नहीं हो जाता कि हमारे बच्चे पूरी तरह सुरक्षित है, तब तक स्कूल नहीं खोले जायेंगे। शिक्षा मंत्री ने साफ कहा कि आने वाले दिनों में स्कूल नहीं खुलने वाले हैं। ऐसे में ऑनलाइन एज्यूकेशन ही विकल्प है। उन्होंने शिक्षा विभाग की ओर से चल रही इ-कक्षाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बच्चों को इन्हीं के माध्यम से पढ़ाया जा सकता है। कोरोना के चलते पिछले दो साल से राजस्थान में स्कूली स्टूडेंट‌स को प्रमोट किया जा रहा है। खास बात यह है कि कक्षा एक से पांच के बच्चे तो 20 मार्च 2020 से स्कूल नहीं गए हैं। इस बीच दो सत्र के एनवल एग्जाम भी नहीं हो सके हैं। इस बार तो दसवीं व बारहवीं के स्टूडेंट्स को भी सरकार ने प्रमोट ही किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!