श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 मार्च 2020। देश के संकटकाल में जब चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, मीडियाकर्मी देश हित में कोरोना वारियर्स बने हुए है तो व्यपारी भी डरने वाले नहीं है। श्रीडूंगरगढ़ के व्यापारी भी आम जन को हो रही दिक्कतें दूर करने के लिए अब कोरोना वारियर्स बनेंगे ओर पूरे कस्बे में रोटेशन वाइज अलग अलग क्षेत्रों में दिन में 12 बजे से 4 बजे तक अपनी दुकानें खोल कर आमजन को हो रही आवश्यक सामग्री, राशन, पशुआहार आदि की किल्लत से मुक्त करेंगे। यह निर्णय कस्बे के व्यापारियों ने प्रशासन की समझाइश के बाद लिया है। व्यापार मंडल के महामंत्री श्याम सुंदर पारीक ने बताया कि सरकार के आदेशों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने की अनुमति होने के बाद भी व्यापारी आ रही असुविधाओं ओर लोगों के असंयमित व्यवहार जैसे भीड़भाड़ करने, दूर दूर खड़े होने के बजाय धक्कामुक्की करने, जल्दीबाजी मचाने के कारण बीमारी फैलने के डर से अपनी दुकानें नहीं खोल रहे थे। ऐसे में आवश्यक सामान के दुकानदारों को समझाइश करते हुए दुकान खोलने को मनाया गया है। व्यवस्था के लिए पूरे बाजार में करीब 35-35 दुकानों के 3 रोटेशन बनाये गए है जो अलग अलग इलाको में वार-वाइज खुलेगी। सभी दुकानें दोपहर में 12 बजे से 4 बजे तक खुलेगी। गुरुवार से पहले चरण में 35 दुकानें खुलेगी। अब ऐसे में जनता की जिम्मेदारी है कि इन दुकानों पर पहुंच कर शांत संयमित व्यवहार और जिम्मेदारी के साथ एक दूसरे से दूरियां बनाये रखें। किसी भी दुकान पर धक्कामुक्की वाली भीड़ की गई या दूर दूर खड़े होने के बजाय पास पास खड़े हुए तो दुकानें वापस बंद भी की जा सकती है।
आप भी जाने इन दुकानों का रोटेशन। देखें फ़ोटो।