... गांव बेनीसर में सरपंच पार्वती गोदारा ने खरीद केन्द्र खोलने की मांग की – Sri DungarGarh Times
July 4, 2025
1 (55) (12)

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 21 अप्रेल 2020। क्षेत्र में 8 खरीद केन्द्र खुलने के राज्य सरकार के आदेश केबाद कई गांवो से उनकी ग्राम पंचायत में खरीद केन्द्र खोलने की मांग उठने लगी है। आज सहकारिता मंत्री को पत्र लिखकर बेनीसर सरपंच पार्वती गोदारा ने अपने ग्राम पंचायत में खरीद केन्द्र खोलने की मांग की है। गोदारा ने कहा कि बेनीसर की रोही में करीब 200 ट्युबवैल है व पास ही लखासर, गजपुरा, समन्दसर, बीझांसर, माणकरासर, भोजास, हेमासर, आदि गांवो के किसानों को इससे लाभ होगा। गोदारा ने कहा कि श्रीडूंगरगढ से उत्तर पश्चिम भाग में कोई केन्द्र नहीं बनाया गया है इसलिए बेनीसर में केन्द्र स्वीकृत कर सरकार इस क्षेत्र के किसानों के हित का कार्य करें।