अब गर्मी में पानी सप्लाई में होगी कटौती, जाने आपके वार्ड में कब पानी आएगा, विभाग ने जारी किया सप्लाई चार्ट।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 अप्रेल 2020। गर्मी के आगमन पर कस्बे कई वार्डों से पानी सप्लाई कम आने की शिकायतों के बाद आज विभाग ने पानी सप्लाई का चार्ट जारी किया। कस्बे के सर्वाधिक हिस्से में सप्लाई करने वाली घुमचक्कर रोड़ स्थित मुख्य बडी टंकी से सप्लाई अब एक दिन छोड कर एक दिन होगी। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता राजीव दत्ता ने बताया कि गर्मी के कारण पूरे शहर में पानी की मांग बढ गई है एवं इस कारण शहर के कई हिस्सों में पेयजल सप्लाई एकांतरे की जा रही है। कस्बे में मांग को नियंत्रित करने के लिए अब बडी टंकी से भी सप्लाई एकांतर सिस्टम से की जाएगी। इस बडी टंकी से पेयजल सप्लाई होने वाले क्षेत्र वार्ड 3,4,5,6,7,8,9 के पूरे हिस्से में एवं वार्ड 2,10,11,12,13,14 के कुछ इलाकों में, मुख्य बाजार में आदि जगहों पर पानी एक दिन छोड कर एक दिन दिया जाएगा। विभाग ने इन क्षेत्र के लोगों से नए सप्लाई सिस्टम के अनुसार ही पानी भंडारण करने की व्यवस्था करने की अपील की है। विदित रहे कि एक और जहां पूरे कस्बे में लोग पेयजल किल्लत का सामना कर रहे थे वहीं घूमचक्कर टंकी से सप्लाई के दौरान लोगों द्वारा कुछ क्षेत्रों में घरों में चौकियां, कार आदि धोने में, नल ही नहीं लगा कर भंडारण क्षमता से अधिक सप्लाई को सीधे नालियों में चलाने आदि की शिकायतें भी कई बार आई हुई है।