ग्राउंड रिपोर्ट-7 गांवो में युवाओं ने संभाली बैंकों में व्यवस्थाऐं, भीड़ को समझा रहे है कोरोना का खतरा।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 22 अप्रेल 2020। निश्चित तौर पर कोरोना के खतरे ने देश को एकजुट कर दिया है और इससे लड़ने के लिए हर नागरिक अपना योगदान दे रहा है। प्रधानमंत्री के आव्हान पर युवा शक्ति सेवा में जुटी है, वहीं कुछ युवाओं ने अपने गांवो को कोरोना से बचाने में जो अतुलनीय प्रयास किए है व कर रहें है और जब कोरोना समाप्त हो जाएगा तो जब हमारे गांव सुरक्षित रहेंगे तो इस युवा शक्ति की मेहनत सफल हो जाएगी। क्योंकि जिस कोरोना ने अमेरिका जैसे शक्तिशाली राष्ट्र में 41 हजार मौतों का तांडव मचा दिया और लगातार ये आंकड़ा बढ रहा है। ये पढे लिख युवा इस संक्रमण के खतरे को भांप रहे है। जानकारों का कहना है कि गांवो में चिकित्सा व्यवस्था बहुत अच्छी नहीं होने के कारण हमारे गांव इससे दूर ही रहे तो ही बचाव है, सबकी सुरक्षा है अन्यथा हालात बेकाबू भी हो सकते है। आइए देखते है गांव रीड़ी और गांव बिग्गा के युवाओं का सहयोग-

स्टोरी-1 गांव रीड़ी में बैंक कर्मियों के साथ लोगों को समझाने, और व्यवस्था करने में जुटे है युवा।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। गांव रीड़ी में बैंक के बाहर उमड़ने वाली भीड़ से बैंककर्मी हैरान हो गए और फेसबुक पर एक पोस्ट लगाई जिससे गांव के युवा अपने गांव की कोरोना से सुरक्षा के लिए बैंक पहुंच गए व अपनी सेवाएं दे रहे है। पिछले चार-पांच रोज से बैंक में भारी भीड़ के चलते बैंककर्मी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवा कर परेशान हो गए। जब ग्रामीण जनता को समझाना बैंक कर्मियों के तमाम प्रयास के बाद भी मुश्किल हो गया तो केशियर भागीरथ ने फेसबुक पर मंगलवार देर शाम एक पोस्ट लगाई। उन्होंने कहा कि 500, 700 का लालच कहीं अच्छे भले गांव को लाशों का ढेर ना बना दें। कोरोना की भयावहता समझने में कहीं देर ना हो जाए। गांव के युवा मेहरबानी करके आगे आएं और समझाए क्युंकि यह किसी एक की बात नहीं गांव के हित की बात है। उनकी पोस्ट पर आज सुबह गांव के युवा मांगीनाथ, मुन्निनाथ, कुंदननाथ, राकेश नैण चारों बैंक पहुंचे व अपने गांव में संभावित खतरे को रोकने के लिए बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए व्यवस्था करने में जुट गये है। ये चारों युवा बैंक के बाहर एक एक मीटर दूर गोले बना कर ग्रामीण महिलाओं को लॉकडाउन व कोरोना के खतरे बताते हुए मास्क का प्रयोग करना समझा रहे है और सोशल डिस्टेंसिग अपनाने की अपील कर रहें है। ये अब बैंककर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर गांव की सुरक्षा में डट गए है।
स्टोरी -2 गांव बिग्गा में भी युवा आए आगे और लॉकडाउन का पालन करवा रहे है।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। गांव बिग्गा में भी बैंक के सामने लगने वाली लंबी लाइने बैंककर्मियों के बस में नहीं रहा तो गांव के युवा सुरेन्द्र सारण, महेन्द्र सिंह, हंसराज मेघवाल, गणेश रंगा, पप्पू ओझा आगे आए व चारों सेवाएं दे रहे है। चारों युवा एक एक मीटर दूरी रखवा कर गर्मी में ठंडा पानी पिलाते हुए कोरोना के प्रति सावधानियां ग्रामीणों को समझा रहे है। ये युवा अपना योगदान व्यवस्थाओं में देकर अपने गांव में कोरोना का प्रवेश रोकने के लिए डटे हुए है। ये चारों ग्रामीणों को सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग करने की बात समझा रहे है व उनके रूपए निकालने में मदद कर रहे है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव रिड़ी में एक एक ग्रामीण को कोरोना का खतरा समझा रहे है युवा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बिग्गा में युवाओं बैंक के बाहर भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग करवाते हुए प्रेरित कर रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बिग्गा में बैंक के बाहर जलसेवा के साथ युवा आव्हान कर रहें है मास्क पहनने का।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव रिड़ी में बैंक के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रहें है गांव के युवा व बैंककर्मी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *