महेश नवमी पर विशेष आयोजन- ऑनलाईन मेंहदी, ड्रांईग, फैंसी ड्रेस कॉम्पीटिशन की होगी प्रतियोगिताएं। पढें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 26 मई 2020। श्रीडूंगरगढ माहेश्वरी सभा के सहयोग से माहेश्वरी महिला समिति द्वारा महेश नवमी पर ऑनलाईन मेंहदी, ड्राईंग, और फैंसी ड्रेस की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। समिति की अध्यक्ष भारती डागा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रतियोगिताओं में पूरे उपखण्ड क्षेत्र के माहेश्वारी समाज के रहवासी व प्रवासी परिवार भाग ले सकते है। उन्होंने कहा कि महेंदी प्रतियोगिता के लिए कोई आयु वर्ग नहीं रखा गया है व महेंदी में महेश नवमी लिखना अनिवार्य होगा। ड्राईंग में दो आयु वर्ग रखे गए है जिनमें प्रथम वर्ग में 5 से 15 वर्ष तक के बालक बालिकाऐं भाग लेगें व दूसरे वर्ग में 16 से 25 वर्ष तक के युवक व युवतियां भाग ले सकेगे और ड्रांईग का विषय कोरोना होगा। डागा ने कहा कि फैंसी ड्रेस में 1 से 10 वर्ष के बालक बालिकाऐं भाग ले सकेंगे और सभी प्रतिभागी 2 मिनट का वीडियो बनाकर 8619781546, 8094582256, 9352539513, 6350540986 पर भेजना होगा। प्रतियोगिता 23 मई से प्रारम्भ हो चुकी है और 29 मई को शाम 5 बजे तक प्रविष्टियां ली जाएगी। डागा ने कहा कि 31 मई महेश नवमी को इसका परिणाम घोषित किया जाएगा। डागा ने कहा कि युवतियों में प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह है। प्रतियोगिता का आयोजन श्रीडूंगरगढ माहेश्वरी सभा के सौजन्य से किया जा रहा है तथा रिजल्ट की पारदर्शिता के लिए बीकानेर, नोखा व नापासर के जजों द्वारा परिणाम निकलवाया जाएगा।