श्रीडूंगरगढ़ की घटना, आधी रात को ढाणी में घुस कर विवाहिता से छेड़छाड़ करते हुए मारपीट की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 मई 2020। उपखंड के गांव लिखमादेसर की महिला ने आधी रात को उसकी ढाणी में घुस कर मारपीट करने व जबरदस्ती करने के प्रयास का एक जने पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति काम से बाहर गया हुआ था और वह खेत में बनी ढाणी में अपनी 2 माह की बेटी के साथ सो रही थी। आधी रात को लिखमादेसर निवासी हरलाल मेघवाल ढाणी में घुस आया व छेड़खानी करते हुए कपड़े फाड़ने लगा। महिला के रोला करने पर उससे मारपीट की तभी मौके पर खेत में ही बनी पास ढाणी से उसका देवर और बहन दौड़ कर आये तो आरोपी भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।