बीकानेर में कोरोना ने छीन ली एक और जीवन से सांसे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 मई 2020। कोरोना अपने पैर अब बीकानेर में पसार रहा है। मंगलवार को 3 और आज बुधवार को 8 पॉजिटिव के बाद एक महिला मरीज की मौत हो गयी है। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गयी है। बता दें कि यह पॉजिटिव मरीज नागौर की है। जिसका इलाज पीबीएम अस्पताल में चल रहा था, आज दौरान इलाज उसकी मौत हो गई है। ऐसे में बीकानेर में यह छठी मौत है जिसमें तीन मृतक नागौर के है।