श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 जून 2021। बुधवार शाम स्टेट हाइवे पर श्रीडूंगरगढ़ से निकलते ही हुई एक दुर्घटना में गांव ठुकरियासर निवासी दूध ओर कृषि उपज व्यापारी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ठुकरियासर निवासी भंवरलाल सारण अपने गांव लौट रहें थे। अचानक रास्ते मे बाप बेटे की जीप अनियंत्रित होकर जैतासर के पास पलट गई। जीप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और अस्पताल लाते हुए रास्ते में भंवरलाल सारण की मौत हो गई। उनके बेटे को प्राथमिक चिकित्सा के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। एएसआई ईश्वर सिंह ने बताया कि मृतक का शव श्रीडूंगरगढ़ मोर्चरी में रखवाया गया है। विदित रहे कि इनके बारे में पहले अफवाह फैल गई थी के ये श्रीडूंगरगढ़ अनाज मंडी के व्यापारी थे और इस अफवाह के बाद मंडी के सभी व्यापारी सकते में आ गए थे। लेकिन मंडी के वरिष्ठ व्यापारी भवँरलाल सारण सुरक्षित है।