श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कोरोना की दूसरी लहर के व्यापक प्रभाव के बाद यहां ऑक्सीजन प्लांट की तीन घोषणाएं हुई। प्रथम राज्य सरकार की सभी उपखंड स्तर पर प्लांट की घोषणा, दूसरी विधायक गिरधारी लाल महिया के विधायक कोटे से घोषणा, तीसरी सांसद अर्जुनराम मेघवाल द्वारा सीएसआर फंड से सोमाणी परिवार द्वारा प्लांट लगवाने की घोषणा। ऐसे में तीनों घोषणाओं में धरातल पर प्लांट हेतु मूर्त रूप लिया है सांसद की प्रेरणा से श्रीडूंगरगढ़ के भामाशाह चुन्नीलाल सोमाणी परिवार द्वारा की गई घोषणा ने। परिवार द्वारा इनलैंड सोमाणी फाउंडेशन द्वारा लगवाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का आज शिलान्यास किया गया। राजकीय चिकित्सालय में इंलेण्ड सोमानी फाउन्डेशन की ओर से बन रहे मोहिनी देवी- चुन्नीलाल सोमानी ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास बुधवार को किया गया। 60 लाख की लागत से बनने वाले इस ऑक्सीजन प्लांट का कार्य आगामी दस दिनों में पूरा जाएगा। बता देवें इससे श्रीडूंगरगढ़ कस्बे सहित पूरे उपखंड को ऑक्सीजन किल्लत से निजात मिल सकेगी। इस शिलान्यास कार्यक्रम में चिकित्सा प्रभारी एस. के. बिहानी, फाउंडेशन के ट्रस्टी राधाकिशन सोमानी, चंदू देवी सोमानी, गौरव सोमानी, शिक्षाविद ताराचंद इंदौरिया, रमेश मूंधड़ा, सहित वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे। बता देवें सोमानी फाउंडेशन की ओर से ऑक्सिजन कंस्ट्रेटर मशीनों एंव दवाओं का वितरण भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया था।



