श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी में आज चना के साथ तिलहन के भावों उतार आया। मंगलवार को हुई गिरावट आज भी जारी रही और आज चना, मूंगफली, सरसों, तिल, इसबगोल, मैथी के भाव उतरे। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की विशेष पेशकश “आज के भाव” में कृषि मंडी में सभी जिंसों के भाव नीचे सारणी में दिए जा रहें है। आप अन्य किसानों को भी श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ जोंड़े जिससे वे सभी अपनी कृषि मंडी के ताजा भावों सहित खेती बाड़ी की खास खबरों से जुड़ने के साथ वे अपने क्षेत्र के समस्त विश्वसनीय व प्रामाणिक समाचारों से भी जुड़ सकें।
ग्वार 3900/- 3925/-
मोठ 5000/- 6500/-
मूंगफली 5000/- 5700/-
चना 4700/- 4850/-
सरसों 5000/- 5800/-
तारामीरा 5200/- 5300/-
मैथी 5000/- 6100/-
गेहूं 1800/- 1900/-
बाजरा 1400/- 1800/-
जीरा 10000/- 12500/-
इसबगोल 9500/- 10400/-
मूंग 6000/- 6500/-
जौ 1600/-1635/-
तिल 6400/-6500/-
धाणा 6000/- 9000/-
Leave a Reply