April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जनवरी 2023। पाला पड़ने से क्षेत्र में किसानों की फसलें चौपट हो गई है और आज कार्यवाहक उपखंड अधिकारी राजवीर कड़वासरा अपनी टीम के साथ खराबे का आंकलन करने खेतों में पहुंचे। राजवीर ने किसानों को मुआवजे के बारे में जानकारी दी व टीम को रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए। पटवारी शंकर जाखड़ ने बताया कि गांव पुनंदलसर व सालासर की रोही में अनेक खेतों में सरसों व ईसबगोल के खराबे का आंकलन टीम द्वारा किया गया।

इन्होंने की मुआवजा देने की मांग, लिखें नेताओं और सरकार को पत्र

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर पाले से खराब हुई फसल की गिरदावरी कर खराबे को आपदा घोषित करने व किसानों को 2021 की बीमा क्लेम राशि दिए जाने की मांग की है। जाखड़ ने बताया कि पाले से पांच से छह क्विटंल प्रति बीघा होने वाली सरसों अब उत्पादन केवल 50 किलो प्रति बीघा में ही सीमट जाएगा। जाखड़ ने कहा कि पिछले वर्ष की क्लेम राशि किसानों को नहीं मिल पाई है और इस बार पाला पड़ने से किसान दोहरी मार से परेशान है। वहीं सैरूणा सरपंच प्रतिनिधि रणवीर सिंह ने हल्का पटवारी के साथ सैरूणा क्षेत्र की रोही में अनेक खेतों में खराबे का आंकलन करवाया। एडवोकेट भरतसिंह राठौड़ ने जिलाकलेक्टर को ज्ञापन देकर मौसम की मार से परेशान किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। वहीं भाजपा देहात महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सुमन स्वामी ने सांसद अर्जुनराम मेघवाल को पत्र लिखकर किसानों को खराब हुई फसल के लिए मुआवजा राशि दिलवा कर मदद करने की मांग की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कार्यवाहक उपखंड अधिकारी पहुंचे खराबे की जांच करने खेतों में, देखी फसलों की हालत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ईसबगोल की फसल का लिया जायजा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तोलाराम जाखड़ ने दिया ज्ञापन, किसानों को मुआवजा देने की मांग की।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सैरूणा रोही के खेतों में किया प्रशासन की टीम ने खराबे का आंकलन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!