पूर्व तैयारियों की हुई रिहर्सल, सभी प्रतिभागी होंगे पुरस्कृत, ये हुए है बदलाव।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जनवरी 2023। आजादी के अमृत महोत्सव में गणतंत्र दिवस पर उपखंड स्तरीय आयोजन ताल मैदान में होगा। राष्ट्रीय पर्व पर समारोह की तैयारी के लिए एक दर्जन स्कूलों में बच्चे उत्साह से तैयारियों में जुटें है। 7 टीमें पीटी परेड की तैयारी कर रही है। आज परेड का फाइनल रिहर्सल ताल मैदान में तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का फाइनल रिहर्सल बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में किया गया। इस बार प्रथम, द्वितीय, तृतीय रखने की परंपरा को बदल कर सभी बच्चों को प्रथम स्थान पर रखते हुए सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। बता देवें ये गणतंत्र दिवस तीसरा गणतंत्र दिवस है जो उपखंड अधिकारी डॉ दिव्या चौधरी की अगुवाई में ताल मैदान में मनाया जा रहा है। इससे पूर्व उपखंड अधिकारी गोपालराम बिरदा के कार्यकाल में दो बार ताल मैदान में पर्व मनाया गया था और सामूहिक रूप से प्रस्तुतियां दी गई थी। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व अनेक गणमान्य नागरिक, युवा व सभी स्कूलों के विद्यार्थी आयोजन में भाग लेंगे। नगरपालिका द्वारा नरेगा श्रमिकों से मैदान की सफाई करवाई जा रही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बालिका विद्यालय में प्रभारी महेन्द्र कुमार दाधीच व सहप्रभारी राजू शर्मा ने फाइनल रिहर्सल करवाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ताल मैदान में बच्चों ने परेड की रिहर्सल की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बालिकाओं ने की सांस्कृतिक प्रस्तुति की तैयारी, शामिल होंगे अनेक विद्यालय।