एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष श्रीडूंगरगढ़ में, निकालेंगे रैली।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 दिसम्बर 2019। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रामनिवास कुकणा और डूंगर कॉलेज के कृष्ण कुमार गोदारा आज श्रीडूंगरगढ़ में रैली निकालेंगे। कुकणा विद्यार्थियों को संघठन के उद्देश्य बताने के साथ ही विद्यार्थियों से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में संगठन का कार्य करने की प्रेरणा देंगे। आज पदाधिकारी क्षेत्र में संगठन की जिम्मेदारी भी कार्यकारिणी का गठन कर युवाओं को देंगे। कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं के भी भाग लेने की संभावना है।