April 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 मार्च 2024। कीतासर में नेशनल हाइवे के पास स्थित टैगोर ग्रुप ऑफ एज्यूकेशन द्वारा आगामी 31 मार्च, रविवार को टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। हिंदी व अंग्रेजी माध्यम में कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं कृषि संकाय में संचालित इस विद्यालय के प्रांगण में आयोजित इस परीक्षा में क्षेत्र का कोई भी विद्यार्थी भाग ले सकेगा। निदेशक राजूराम बिडासरा ने बताया कि परीक्षा में 9वीं, 10वीं व 11वीं के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे और परीक्षा का स्तर 10वीं कक्षा तक का होगा। कुछ सवाल मानिसक तार्किकता से जुड़े भी होंगे। परीक्षा का आयोजन 31 मार्च 2024 को दोपहर 11 बजे से 1 बजे तक टैगोर स्कूल कीतासर, श्रीडूंगरगढ़ तथा आदर्श हैप्पी स्कूल, शिवमंदिर के सामने, कालूरोड लूणकरणसर में आयोजित होगी। परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 21 हजार नगद का इनाम दिया जाएगा। वहीं दूसरे स्थान पर 11 हजार, तीसरे स्थान पर 5100 रूपए का नगद ईनाम दिया जाएगा। परीक्षा का परिणाम 1 मई को आएगा और परीक्षा में बैठने वाले छात्र छात्राओं को टैगोर स्कूल में प्रवेश लेने पर छात्रवृत्तियां अंक प्रतिशत के आधार पर दी जाएगी। बता देवें गत वर्ष भी स्कूल द्वारा प्रतिभा खोज परीक्षा का सफल आयोजन करवाया गया था जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!