July 13, 2025
11111

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 मार्च 2024। यदि आपके बच्चे ने 10वीं की परीक्षा दी है या 10वीं में आया है, यदि उसने 12वीं की परीक्षा दी है, यदि वह 11वीं व 12वीं में पढ़ रहा है, यदि वह कॉलेज की परीक्षाएं दे रहा है और अपने करियर की दिशा तय करने के उत्सुक है तो वह अपने अभिभावकों के साथ भारती निकेतन स्कूल व कॉलेज में आयोजित मेगा करियर काउंसलिंग ओपन सेमिनार में जरूर भाग लेवें। मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 को पेशेवर एवं उच्च शिक्षा के बारे में अनेक एक्सपर्ट काउंसलर्स और शिक्षाविद द्वारा विभिन्न टॉपिक पर युवाओं व युवतियों के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। आयोजक ओमप्रकाश स्वामी ने बताया कि करियर को लेकर परेशान होने से बेहतर है बच्चे व अभिभावक अपनी रूचि पहचाने और एक्सपर्ट से राय लेवें। स्वामी ने कहा कि भारती निकेतन का प्रयास है कि बच्चों को उचित मार्गदर्शन मिल सके और वे अपने जीवन की सही दिशा तय कर आगे बढ़ सकें। ये सेमिनार ओपन होगा और कोई भी अभिभावक व विद्यार्थी भाग लेकर विषय विशेषज्ञों से विभिन्न जानकारी ले सकेंगे।