April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 अक्टूबर 2022। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में स्कूल हो या मंदिर, घर हो या भवन, बगीची हो या आश्रम हर जगह पर नवरात्रा का उल्लास छाया हुआ है। चारों ओर कन्याओं के पूजन का महोत्सव चल रहा है। इस खबर में आप सभी पाठकों को रूबरू करवाते है श्रीडूंगरगढ़ के ऐसे मंदिर में जहां हर रोज 31 किलो दूध से माता का अभिषेक होता है। नवरात्रा में नौ दिनों तक नियमित कन्या महाभंडारा चलता है एवं सैंकड़ो कन्याओं का होता है पूजन।

दधिमथी माता मंदिर, कालूबास।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समस्त भगवानों में भगवान शिव के अतिरिक्त देवी देवताओं में एकमात्र देवी दधिमथी ही ऐसे है जिनका दुग्धाभिषेक होता है। श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास में लक्ष्मी स्वरूपा दधिमाता माता का नवरात्र में रोजाना 31 किलो दूध से माता का अभिषेक होता है तथा नवरात्र संपन्न से पूर्व 51 किलो दूध से अभिषेक के साथ मां का विशेष श्रृंगार किया जाता है। इस दौरान लगातार नौ दिन मंदिर प्रांगण में कन्याओं के लिए महाभंडारा चलता है जिसमें सैंकड़ा कन्याओं का पूजन होता है। कन्याओं को माता के भोग का प्रसाद भोजन में खिलाया जाता है। बालिकाओं को दक्षिणा देकर विदाई दी जाती है और रोजाना यहां 400 से अधिक बालिकाएं भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने आती है। पंडित सीताराम आसोपा ने बताया कि महिलाएं माता का प्रसाद ग्रहण करने के लिए स्वयं बालिकाओं को लेकर यहां आती है। ये आयोजन 5 वर्षों से अनवरत जारी है। उन्होंने बताया कि 108 कन्याओं का एक भंडारा माना जाता है और चार परिवार यहां स्वयं आकर या अपने प्रतनिधि को भेजकर प्रति परिवार 108 कन्याओं का पूजन करते है और अपने हाथों से कन्या भोज करवाते है। आसोपा ने बताया कि नौ दिन दूग्धाभिषेक भी श्रृद्धालु अपने परिवार सहित करते है। आसोपा ने बताया कि माता का लक्ष्मी स्वरूप होने के कारण उनका दूध से अभिषेक होता है क्योंकि माना जाता है कि लक्ष्मी माँ समुद्रमंथन के समय प्रकट हुई और इसलिए उनका दूध से अभिषेक होता है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे में दधीमथी माता के एकमात्र मंदिर में जल रही है नवरात्रा की अंखड ज्योती।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। देवियों में केवल दधीमथी माता का ही होता है दुग्धाभिषेक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंदिर में नवरात्रा में प्रतिदिन होता है कन्या भोज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दधीमथी माता मंदिर में हर दिन हो रहा है कन्याओं का पूजन।

स्कूल में किया कन्या पूजन, दिए पेंसिल व कॉपी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तहसील के गांव धोलिया स्थित राउप्रावि में बालिका शिक्षा का महत्व ग्रामीणों को समझाने के लिए नवरात्रा में कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रधानाध्यापिका एकता मीणा व स्टाफ ने 51 बालिकाओं का पूजन कर उन्हें पेन-कापी एवं स्टेशनरी प्रदान की। इस मौके पर शिक्षक भंवरलाल शर्मा ने आधुनिक जीवन में शिक्षा के बिना बालिकाओं का जीवन अंधकारमय बताया एवं गांव की समस्त बालिकाओं को उच्च शिक्षा तक पढ़ाने की अपील की। कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष गोपालराम गोदारा ने आभार जताया एवं शिक्षक भागीरथ, राजबाला, रितु, पूनम, मुनीता, पूजा आदि सक्रिय रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिक्षक भंवरलाल शर्मा ने दी बालिका शिक्षा को बढ़ावे की प्रेरणा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव धोलिया के राउप्रावि में किया गया कन्या पूजन।

सेवाधाम में कन्या पूजन समारोह सोमवार को।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेवा भारती समिति द्वारा मघराज मोतीलाल तापड़िया सेवाधाम छात्रावास प्रांगण में सोमवार को कन्या पूजन समारोह आयोजित किया जाएगा। 3 अक्टूबर को सुबह 10.15 बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में कस्बे की विभिन्न बस्तियों की 551 कन्याओं का पूजन किया जाएगा। कार्यक्रम की भव्य तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!