विधायक महिया की अनुशंसा पर बनेंगे नए ट्यूबवेल, पढ़ें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दूर दराज के गांवो में शामिल गांव रेवाड़ा व लाधडिया में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति की समस्या से जूझ रहे है और आज उनके लिए राहत की खबर आई है। बता देवें लाधड़िया में फ्लोराइड युक्त पानी पीने लायक नहीं है इस कारण यहां पेयजलापूर्ति के लिए गांव डेलवां में ट्यूबवेल का निर्माण होगा। लंबे समय से इस क्षेत्र के ग्रामीण पेयजल के लिए त्रस्त थे। विधायक गिरधारीलाल महिया के प्रयासों से दोनों गांवो में एक एक नए ट्यूबवेल निर्माण की स्वीकृति राज्य सरकार से मिल गई है। महिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के डेलवां व रेवाड़ा गांव में नए ट्यूबवेल निर्माण के लिए रेवाड़ा में 27 लाख व डेलवां में साढ़े 23 लाख रुपये की स्वीकृति हो गई है। इन ट्यूबवेलों के निर्माण से लंबे समय से डेलवां व लाधड़िया गांव में व्याप्त पेयजल किल्लत से ग्रामीणों को राहत मिल सकेगी। बता दें कि विधायक महिया की अनुशंसा पर वित्तीय वर्ष 2021-22 में अभी तक कुल 30 नए ट्यूबवेलों की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा जारी कर दी गई है। दोनों गांवो के ग्रामीणों ने विधायक महिया का आभार प्रकट किया है।