सुरक्षा का टीका शुक्रवार को लगेगा 13 स्थानों पर, कहां कौनसी वैक्सीन लगेगी.? जाने पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ में 4 दिन के इंतजार के बाद शुक्रवार को 13 स्थानों पर कोरोना से सुरक्षा का टीकाकरण होगा। आज शाम श्रीडूंगरगढ़ के दोनों सेंटर व मोमासर के लिए स्लॉट खुलेगा व अन्य सेंटरों पर ऑन स्पॉट पंजीकरण किया जाएगा। चार स्थान श्रीडूंगरगढ़ यूपीएचसी व सीएचसी सहित मोमासर, शेरुणा में कोवैक्सिन का टीका लगेगा तथा उदरासर, तोलियासर, बिग्गा, रिड़ी, ऊपनी, सांवतसर, दुलचासर, लखासर, पुनरासर में कोविशिल्ड के डोज लगेंगे। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने नागरिकों से कोरोना टीकाकरण में भाग लेने की अपील की है। आर्य ने कहा कि नागरिक स्वयं टीका लगवाएं व अन्यों को भी प्रेरित करें। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ के सभी सेंटरों पर शुक्रवार को  कुल 3260 नागरिकों को वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य है तथा 7 लाभार्थियों के होने पर ही वायल खोलने के निर्देश दिए गए है जिससे वैक्सीन का एक भी डोज बेकार नहीं जाए। आप सभी क्षेत्र में कोरोना से संबंधित हर अपडेट के लिए जुड़े श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ।