बूंद बूंद को तरसे इस गांव के मौहल्ले, 2 माह से दो ट्यूबवेल पड़े है खराब, पढ़ें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जून 2021। गांव गुसाईंसर बड़ा में 2 ट्यूबवेल करीब 2 माह से खराब पड़े है और करीब 350 घरों की आबादी बूंद बूंद पेयजल के लिए तरस रही है। गांव में ट्यूबवेल नम्बर 3 करीब 2 माह से खराब है तथा नायकों के मौहल्ले का ट्यूबवेल 20 दिन से खराब है। ट्यूबवेल संख्या 3 से करीब 170 घरों में सप्लाई होती है तथा नायकों के मौहल्ले में ट्यूबवेल से करीब 200 घरों में आपूर्ति की जाती है। ग्रामीणों का आरोप है कि बार बार विभाग को शिकायतें दर्ज करवाई गई है परन्तु समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि यहां पुरानी केबल जोड़ देने के बाद एक दो दिन में ही फिर केबल फाल्ट हो जाती है। बता देवें क्षेत्र में कई गांवो में लाइन फाल्ट की ये स्थाई समस्या बन गयी है। आज गांव ओमप्रकाश गोदारा, घनश्याम गोदारा, रामरख गोदारा, रामनिवास गोदारा, राकेश सारण, लक्ष्मण सारण, बाबूलाल गोदारा, सांवरमल गोदारा उपखंड कार्यालय पहुंचे व उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार महावीर प्रसाद को ज्ञापन देकर शीघ्र समाधान की मांग की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव गुसाईंसर बड़ा में ट्यूबवेल नम्बर 3 दो माह से खराब पड़ा है।( फोटो-सहीराम गोदारा, हेतराम गोदारा)

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गुसाईंसर बड़ा के ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पहुंच कर शीघ्र समस्या समाधान की मांग की है।