





श्रीडूंगरगढ टाइम्स 11 अगस्त 2019। ऑन लाइन न्यूज़ पोर्टल श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स अपने सभी पाठकों का आभार व्यक्त करता है। हम कल सुबह सोमवार से आपके लिए एक नई शुरूआत कर रहें है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र व आस पास की विश्वसनीय व प्रमाणिक खबरों के लिए जुड़े रहिये हमारे ग्रुप से। और अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भी क्षेत्र की खबरों से जुड़ने के लिए ग्रुप से जोड़िये।
नई शुरुआत के नए दिन से रोजाना सुबह 7 बजे आप “राशिफल” प्राप्त करेंगे।
सुबह 9 बजे आपके “स्वास्थ्य” से जुड़ी खबर पढेंगे।
शाम 7 बजे- “हथाई” स्तम्भ रहेगा जिसमें क्षेत्र के चर्चित मुद्दाें पर आपकी राय रखी जाएगी। इसके साथ क्षेत्र की रेगुलर सभी खबरें आपके फोन में कभी भी कहीं भी आप पढ़ सकेंगे।
श्रीडूंगरगढ की विश्वसनीय व प्रमाणित खबरों के लिए जुड़े श्रीडूंगरगढ टाइम्स से।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की खबरें अपने मोबाईल में सीधे प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/K6dYSQW23IiHbg1Qj2aZsH
अगर आप पहले से ही टाइम्स के किसी भी ग्रुप से जुड़े हुए है एवं आप यह लिंक नहीं पढ़ पा रहे है तो टाइम्स के नम्बर 9414917401 को अपने मोबाइल में सेव करें। और अगर आप एक से अधिक ग्रुपों में शामिल है तो एक स्थाई ग्रुप में रहते हुए अन्य ग्रुपों से लेफ्ट हो जाएं, ताकी सभी ग्रुपों में निश्चित संख्या में क्षेत्रवासियों को जोड़ा जा सके।