






श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जनवरी 2020। आडसर बास ठाकुर जी मंदिर में नानी बाई का मायरें का संगीतमय आयोजन आडसर बास सत्संग समिति द्वारा किया गया। समिति की बबिता स्वामी, जगदीश स्वामी , हरिप्रसाद मूंधड़ा, जगदीश पुजारी सहित अनेक सदस्यों ने गाजे बाजे के साथ धूमधाम से आज नानी बाई का मायरा भरा। कथा वाचक पंडित शम्भू दयाल ने कलयुग में भगवान पर अटूट विस्वास रखने की बात कहते हुए आज मायरा भरने की कथा के साथ भावपूर्ण समापन किया। सत्संग समिति की महिलाओं ने चुनड़ी की साड़ियां पहने गाजे बाजे के साथ मायरा भरने की रस्म निभाई। जगदीश स्वामी के घर से मायरा लेकर भक्त आडसर बास के मुख्य मार्गों से होते हुए मंदिर पहुंचे व वंहा सत्संग समिति ने कन्हैया के भजन गाये। मंदिर में भक्तों ने बड़ी संख्या में तीन दिवसीय कथा का श्रवण कर भक्ति रसपान किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ठाकुरजी मंदिर में मायरा भरने गाजे बाजे से जाते भक्तगण।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ठाकुरजी मंदिर में मायरा भरने गाजे बाजे से जाते भक्तगण।