श्रीडूंगरगढ टाइम्स 17 मई 2020। गांव बिग्गा में युवकों की लड़ाई में समझाईश के विफल होने के बाद देर रात परस्पर मामले दर्ज करवाए गये। गांव के 18 वर्षीय युवक रामलाल पुत्र सांवताराम जाट ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि वह 13 मई को दोपहर घर से खेत की तरफ जा रहा था रास्ते में गांव के ओमप्रकाश पुत्र अनुपराम जाट और अशोक पुत्र रामप्रताप जाट ने रास्ता रोक कर लाठियों से उसके साथ मारपीट की। और बीच बचाव करने दादी लिजा देवी आई तो उनसे भी युवकों ने मारपीट की। युवकों ने मामला दर्ज करवाने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
वहीं दूसरी और गांव के ही 25 वर्षीय रामनिवास पुत्र अनोपाराम जाट ने पुलिस को बताया कि मेरा भाई ओमप्रकाश 13 मई को किसी कार्य से गांव की गुवाड़ में गया था जहां पर लुणाराम पुत्र मघाराम, रामलाल पुत्र सांवताराम, रूपाराम, जेठाराम, मोहनराम उर्फ मनिराम पुत्र दासुराम जाट ने किसी बात पर कहासुनी हो गयी और इन आरोपियों ने मेरे भाई के साथ मारपीट की व अपने घर उठा कर ले गए। पड़ौसियों के छुड़ाने जाने पर उनको भी धमकाया। ग्रामीणों ने दोनों पक्षों में समझाईश कर सुलह के प्रयास किए परन्तु कल देर रात दोनों पक्षों द्वारा परस्पर मामले दर्ज करवाये ग। पुलिस ने मुकदमें दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी गयी है।
MORE STORIES