



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 फरवरी 2023। जनता के दरबार में एक जाजम पर बैठे सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता और माईक पर नेताओं के खिलाफ रोष जताते वक्ता। भाजपा व कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होश में आओ के नारे लगते रहें वहीं दूसरी ओर इसी बजट में रेलवे ओवरब्रिज नहीं देने पर आर पार की जंग लड़ने की चेतावनी दी गई। ये सब देखने को मिला आज श्रीडूंगरगढ़-बीदासर रोड पर स्थित रेलवे फाटक के पास आयोजित रेलवे ओवरब्रिज निर्माण संघर्ष समिति की महापंचायत का। क्षेत्र के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्यामसुंदर आर्य एवं कन्हैयालाल सिहाग के आह्वान पर क्षेत्र के सभी राजनीतिक, सामाजिक एवं किसान संगठनों के नेता, पदाधिकारी ओवरब्रिज की मांग को लेकर एकजुट हुए और 11 दिनों तक धरना लगाने के बाद बुधवार को महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में सभी वक्ताओं ने एकस्वर में प्रतिदिन रेलवे फाटक के बंद होने की स्थिति में किसी ना किसी रोगी, प्रसुता, दुर्घटनाग्रस्त घायल की जान पर बन आने के हालातों को गंभीर बताया। वक्ताओं ने कहा कि रेलसेवा देश की जीवनरेखा है लेकिन श्रीडूंगरगढ़ में यह सेवा केवल रेलवे ओवरब्रिज नहीं होने के कारण हर दिन मौत का कारण बनती जा रही है। सभी वक्ताओं ने मांग पूरी नहीं करने पर आंदोलन को तेज करने के साथ रेल रोको आंदोलन की ओर बढ़ने की चेतावनी भी प्रशासन को दी। महापंचायत में शामिल हुए क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों के आक्रोश को देखते हुए रेलवे अधिकारी एवं प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचें एवं वार्ता भी की। समिति द्वारा इन अधिकारियों को ज्ञापन देते हुए शीघ्र ये मांग पूरी नहीं करने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी गई।
ये रहे मौजूद, राजनीतिक मतभेदों से ऊपर है क्षेत्रवासियों के जीवन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बुधवार को रेलवे ओवरब्रिज निर्माण संघर्ष समिति की महापंचायत के आह्वान पर श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया, गत चुनावों में भाजपा प्रत्याशी रहें ताराचंद सारस्वत, यूथ कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना, कांग्रेस सेवादल के विमल भाटी, कांग्रेसी नेता मूलाराम भादू, आरएलपी प्रदेश प्रवक्ता विवेक माचरा, भारतीय किसान संघ टिकैत के जिलाध्यक्ष पूनमचंद नैण, भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़, पूर्व प्रधान दानाराम भामूं, छैलूसिंह शेखावत, भागूराम सहू, रामलाल मेघवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष रामेश्वरलाल पारीक, पूर्व जिलाप्रमुख मेघाराम महिया, विहिप जिलाध्यक्ष जगदीश स्वामी, आरएलपी जिलाध्यक्ष दानाराम घिंटाला, वरिष्ठ भाजपा नेता किशनाराम गोदारा, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक, माकपा के रामेश्वरलाल बाहेती, कमल किशोर नाई, आशीष जाड़ीवाल, रिड़ी सरंपच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़, बाना सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश बाना, धर्मास सरपंच प्रतिनिधि पवन पारीक, पूर्व सरपंच भंवरलाल बाना, रतनसिंह राठौड, आम आदमी पार्टी के श्रवण डोगीवाल, बीरबलराम देहडू, धर्माराम कुकणा, काननाथ सिद्ध, श्रवणकुमार भामू, तुलसीराम चौरड़िया, राजेन्द्र जाखड़, नत्थूनाथ मंडा, मुकेश जाखड़, अमरगिरी, लक्ष्मण खिलेरी, तुलसीराम गोदारा, कोडराम भादू, राकेश पूनियां कितासर, शिव तावनियां, धाई देवी जाखड़, एडवोकेट भरतसिंह राठौड़, चांदराम चाहर, मास्टर प्रभुराम बाना, रामकिशन गावड़िया, हेमनाथ जाखड़, भंवरलाल सारण, मुकेश सिद्ध, गौरव टाडा, महेश राजोतिया, उपप्रधान प्रतिनिधि मालचंद नैण सहित कई किसान नेता मौजूद रहे एवं सभी ने एकस्वर में जनहित में इसी बजट में रेलवे ओवरब्रिज बनवाने की मांग की।
प्रमुख समस्याओं पर भी उठा आक्रोश, हुई चर्चा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बुधवार को रेलवे ओवरब्रिज की मांग को लेकर एक जाजम पर आए सभी नेताओं के सामूहिक प्रयासों को देख कर महापंचायत में क्षेत्र के अन्य प्रमुख ज्वलंत जनसमस्याएं भी उठाई गई। श्यामसुदंर पारीक ने हाईवे पर की गई तोड़फोड़ के विरोध में आवाज उठाई एवं मूलाराम भादू ने ट्रोमा सेंटर के बारे में मुख्यमंत्री से हुए संवाद के बारे में बताया। इसी प्रकार तुलसीराम चौरड़िया, श्रवणकुमार सिंधी ने बस स्टैण्ड एवं ट्रोमा सेंटर बना कर देने के लिए भामाशाहों के तैयार होने की बात भी कही। सभी ने एकस्वर में क्षेत्र की इन समस्याओं के समाधान के लिए भी सामूहिक प्रयास किए जाने की आवश्यकता जताई।
पर्याप्त जाप्ता, आस-पास के थानों से भी पहुंची पुलिस।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रेलवे पटरियों के पास ही महापंचायत के आह्वान को देखते हुए किसी भी प्रकार के उग्र प्रदर्शन को रोकने के लिए प्रशासन भी मुस्तैद रहा। रेलवे पुलिस फोर्स के अतिरिक्त श्रीडूंगरगढ़, शेरूणा, नापासर थाने से भी जाप्ता मौके पर तैनात किया गया। संबोधन के दौरान कन्हैयालाल सिहाग एवं विवेक माचरा ने रेल रोकने की धमकी भी दी एवं इस पर जाप्ता ओर अधिक सर्तक हो गया। महापंचायत के दौरान वहां से कई ट्रेनें निकली एवं प्रशासन ने हर ट्रेन के गुजर जाने के बाद राहत की सांस ली।
विफल रही वार्ता, जारी रहेगा धरना, बजट में ओवरब्रिज नहीं देने पर होगा उग्र आंदोलन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जनता के रोष को देखते हुए प्रशासन एवं रेलवे के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचें एवं समिति से वार्ता की। रेलवे अधिकारियों ने मौके पर रेलवे अंडरब्रिज बनाने की बात कही तो वार्ता में शामिल सभी लोग उखड़ गए एवं रोष जताते हुए रेलवे ओवरब्रिज के अलावा किसी भी प्रकार की बात तक नहीं सुनने का जवाब दिया। वार्ता विफल रही एवं सभी ने सर्वसम्मति से धरना जारी रखने का निर्णय लिया। धरने के दौरान ही आगामी 10 फरवरी को राज्य सरकार के बजट का इंतजार करने एवं बजट में रेलवे ओवरब्रिज नहीं दिया गया तो आंदोलन को उग्र करने का निर्णय भी लिया गया।
जम कर कोसा राजनेताओं को, टोकाटोकी भी हुई, सामूहिक प्रयासों का आह्वान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महापंचायत में सभी वक्ताओं ने क्षेत्र के नेताओं को भी जम कर कोसा और इतने वर्षों से इस समस्या को लगातार बढ़ने के हालातों पर मूकदर्शक बने रहने पर रोष जताया। धरने के दौरान श्यामसुंदर आर्य ने विधायक महिया को जिले के तीनों मंत्रियों को साथ लेकर मुख्यमंत्री से मिलने को कहा एवं इन मंत्रियों में से किसी के आनाकानी करने पर घूमचक्कर से नहीं गुजरने देने का आह्वान भी युवाओं से किया। इसी प्रकार नत्थूनाथ मंडा ने अपने संबोधन में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को काम कम और वायदे ज्यादा करने वाला बताया तो वहां बैठे भाजपा के पूर्व देहात जिला उपाध्यक्ष किशनाराम गोदारा ने उन्हें टोका एवं विरोध जताया। गोदारा ने राजनीतिक टिप्पणी करने पर रोष जताया व पूरे धरने के दौरान टीका टिप्पणी एवं टोकाटोकी का दौर चलता रहा। विधायक गिरधारी महिया ने जिले में अन्य राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नामों को भी गिनवाते हुए जिले में मंत्री भरे पड़े होने की बात कही। महापंचायत द्वारा सभी नेताओं से अपने अपने दलों व संपर्कों का पूरा उपयोग करने की बात कहते हुए इस जनमांग को पूरा करवाने के लिए सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया।


