



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 फरवरी 2023। गांव गुसाईंसर बड़ा का युवा क्रिकेट खिलाड़ी महेश पुत्र तोलाराम जाट वेस्ट जॉन यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट खेलने आज झुझुनूं पहुंचा है। महेश ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की क्रिकेट टीम में चयन हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वे टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरेंगे और टूर्नामेंट में पहला मैच कल सुबह अजमेर के साथ बीकानेर की टीम में खेलेंगे। महेश को परिजनों व छात्र साथियों ने बधाईयां देते हुए गौरव प्रकट किया। महेश श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय का छात्र है और प्रबन्धन समिति ने मंगलवार को इस युवा खिलाड़ी का सम्मान किया। उपसचिव रामचंद्र राठी ने इसे महाविद्यालय के लिए गौरव की बात बताई वहीं समिति के विजय महर्षि ने खेल क्षेत्र की इस सफलता के लिए पूरे स्टाफ को बधाई दी। कार्यवाहक प्राचार्य विनोद सुथार ने खिलाड़ी का सम्मान करते हुए उसे आगे भी श्रेष्ठ खेल प्रदर्शन के प्रोत्साहित किया। खेल प्रभारी मुकेश जांगिड़ ने बताया कि इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिताओं में अच्छे प्रर्दशन के बाद महेश का चयन विश्वविद्यालय टीम में हुआ है। महाविद्यालय स्टाफ डॉ.सारिका रंगा, डॉ.राजेश सेवग, राजेश मीणा, प्रभुदयाल बामणिया, राजेश खान, सुनील आचार्य, महावीर प्रसाद धामा, सुशील सुथार ने महेश को बधाई दी।
