श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जुलाई 2021। क्षेत्र के ग्रामीणों इलाकों में आज मानसून के बादल झूम के बरस रहें है और किसानों के चेहरे खिल गए है। गांव लिखमादेसर, बाना, धीरदेसर चोटियान, बिग्गा, सातलेरा में बादल बरसे व बादल डेरा डालें हुए है। किसान सांवरमल सहू ने बताया कि धीरदेसर चोटियान में सात आठ अंगुल बरसात हुई है व अभी भी जमकर बादलों का बरसना जारी है। गौरीशंकर तावणियां ने बताया कि गांव सातलेरा में चारों ओर की रोही में अच्छी बरसात हो रही है। कस्बे में भी बादलों का जमावड़ा है और हल्की बरसात से तापमान में गिरावट आई है। बीकानेर व चुरू जिले में मानसून घूम रहा है परन्तु अभी तक हमारे क्षेत्र में जोरदार बरसात का इंतजार ही है। आज इन गांवो के किसान प्रसन्न है और किसान लिछमणराम ने बताया कि जेठ की बाजरी को जीवनदान मिल गया है। बता देवें अभी भी अधिकांश बारानी कृषि में बिजान करना बाकी है और किसान मानसून के ही इंतजार में है। कृषि कुओं पर भी आज हुई बरसात से मूंगफली की फसल खासा फायदा होगा।








