श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जुलाई 2021। लाखनसर की रोही में कुत्तों द्वारा एक हिरण को घेर कर शिकार करने के प्रयास को गांव के युवाओं ने नाकाम किया और हिरण के प्राण बचाए। युवा नंदूनाथ सिद्ध, श्रवणवराम कुलड़िया, लेखनाथ सिद्ध, विरेन्द्र कुलड़िया, सुकनाथ सिद्ध ने कुत्तों को भगाया और हिरण की देखरेख करते हुए मरहम पट्टी की। युवाओं ने वन विभाग को सूचित किया व विभाग की टीम जाकर हिरण को ले आई व उपचार किया गया है।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]