श्रीडूंगरगढ़ कन्या महाविद्यालय में होंगे ये विषय, विधायक कोटे से आएगा फर्नीचर, महिया ने किया निरीक्षण।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ कन्या महाविद्यालय शहर के हनुमान धोरा स्थित बंद पड़े राजकीय विद्यालय के भवन में इसी सत्र से संचालित होने जा रहा है तथा यहां क्षेत्र की युवतियों के लिए अंग्रेजी साहित्य, हिंदी साहित्य, इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन के विषय उपलब्ध होंगे। विधायक गिरधारीलाल महिया ने आज नवीन कन्या महाविद्यालय में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा अन्य विषयों की स्वीकृति के लिए प्रयास करने की बात कही। महिया ने यहां विधायक कोटे से फर्नीचर व आवश्यक सामान दिलवाने तथा बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिए हरसंभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया। नोडल अधिकारी इंद्रा गोस्वामी ने विधायक को स्टाफ व आवश्यकताओं संबंधी जानकारी दी। महिया ने कहा कि क्षेत्र की बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण में उच्च शिक्षा मिल सकें इसके लिए सफल प्रयास किए गए हैं। इस दौरान विधायक के साथ माकपा शहर अध्यक्ष रामेश्वरलाल बाहेती, बिग्गा सरपंच जसवीर सारण, विधायक के निजी सहायक संदीप चौधरी, काशीराम भादू, शिवलाल भादू व अन्य स्टाफ मौजूद रहा। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ में नवीन कन्या महाविद्यालय में प्रवेश जुलाई के अंतिम सप्ताह में प्रारंभ होंगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक ने किया कन्या महाविद्यालय का निरीक्षण, विधायक कोटे से आएगा फर्नीचर।