श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ में सोमवार को बम्पर वैक्सिनेशन होगा व 45 प्लस और 18 प्लस को 15 स्थानों पर टीके लगाए जाएंगे। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि 45 प्लस को 12 स्थानों पर टीके लगेंगे व 3 स्थानों पर 18 प्लस को टीके लगाएं जाएंगे। 45 प्लस को सीएचसी श्रीडूंगरगढ़, आडसर, उदरासर, ठुकरियासर, बिग्गा, सांवतसर, शेरुणा में कोवेक्सिन की पहली डोज लगाई जाएगी। वही गांव बापेऊ, पूनरासर, बेनिसर और टेऊ में कोविडशील्ड की डोज होगी। यहां पर जिन्हें पहले कोविडशील्ड की प्रथम डोज लगी हुई है और 84 दिन हो गए तो वे दूसरी डोज लगवा सकेंगे। वही युवाओ के लिए श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी, यूपीएचसी व गांव मोमासर सीएचसी में टीकाकरण होगा। यहाँ पर 18 प्लस को टीके लगेंगे। आर्य ने सभी जनप्रतिनिधियों को नागरिकों को जागरूक कर टीकाकरण करवाने की समझाईश करने की बात कही है। आर्य ने कहा कि जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी निभाए और शत प्रतिशत टीकाकरण हो ये सुनिश्चित करें। 18 प्लस के लिए आज रात 9 बजे स्लॉट खुलेगा। बता देवें टीकाकरण स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना नागरिक आवश्य करें।