श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ में क्षेत्रिय विधायक गिरधारीलाल महिया की पहल से आयुर्वेद विभाग द्वारा दस दिवसीय घर-घर काढ़ा वितरण अभियान का प्रारंभ साेमवार काे होगा। साेमवार सुबह दस बजे विधायक महिया एवं प्रशासनिक अधिकारी इस अभियान को प्रारंभ करेगें एवं पहले दिन कस्बे के आठ वार्डाें में घर घर काढ़ा वितरण किया जाएगा। वितरण में आयुर्वेद विभाग के साथ गरीब सेवा संस्थान व अन्य सामाजिक संगठनाें के लाेग सेवाएं देगें। विधायक निजी सहायक संदीप चाैधरी ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे वार्ड नम्बर 1 व 2 के नागरिकों में काढ़ा वितरण करने हेतु वाल्मीकि मोहल्ले के सरकारी विद्यालय में शिविर का आयोजन होगा। यहां इस अभियान के प्रारंभ के बाद वार्ड नं. 3 के नागरिकों हेतु ठाकुरजी मन्दिर के पास, वार्ड नं. 4 व 7 के नागरिकों हेतु वाल्मीकि मोहल्ले में स्थित अंबेडकर भवन में, वार्ड नं. 5 के नागरिकों हेतु स्वर्णकार माताजी मंदिर में, वार्ड नं. 6 के नागरिकों हेतु तेली कुएं के पास एवं वार्ड नं. 8 के नागरिकों हेतु घीन्दड़ मैदान में आयुर्वेदिक काढ़ा के वितरण हेतु शिविर लगाया जाएगा। इस दौरान संबंधित क्षेत्र के नागरिकों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग सहित अन्य कोविड गाइडलाइन की पालना पूरी तरह से करनी होगी।
Leave a Reply