श्रीडूंगरगढ टाइम्स 4 अगस्त 2020। कस्बे के युवा मोहम्मद ताहीर काजी राहुल प्रियंका गाँधी सेना के प्रदेश सचिव को एक नया पद व सम्मान बीकानेर जिले में मिला है। ताहीर को रविवार को मुस्लिम महासंघ बीकानेर के जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। ताहीर ने बताया कि वे पद की गरीमा के अनुकुल कार्य करेंगे व समाज की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष हनीफ खान व प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद दानिश अली की अध्यक्षता में मोहम्मद ताहीर काजी को जिला उपाध्यक्ष बीकानेर पद पर नियुक्ति देते हुए शुभकामनाएं दी।
MORE STORIES