





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 अगस्त 2020। गत दिनों जिलाकलेक्टर ने बैठक लेकर हर हाल में जनता के फोन उठाने को बिजली, पानी विभाग के अधिकारियों को पाबंद किया था पर अधिकारी नहीं सुधरे है। उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्योल भी जिलाकलेक्टर के निर्देशों की पालना मुस्तेदी से करवा रहें है। तोलियासर व उदरासर में पिछले 15 दिनों से पानी के लिए तरस रहें ग्रामीण जलदाय विभाग के अधिकारियों को लगातार फोन पर संपर्क करने के प्रयास कर रहें थे परन्तु अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाने की शिकायत पर आज उपखण्ड अधिकारी सक्रिय हुए और विभाग के दोनों कार्यालयों का निरक्षण किया। कार्यालय में 3 कार्मिक अनुपस्थित मिले व गंदगी बिखरी मिली, न्योल ने लताड़ लगाते हुए पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए।
बाजार में दुकान के बाहर सामान नहीं रखने के निर्देश।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्योल एएसआई हेतराम की टीम, नगरपालिका कार्मिकों सहित बाजार निरक्षण करने निकले। न्योल ने दुकानदारों को दुकानों के बाहर सामान नहीं रखने के लिए पाबंद किया। एक दुकानदार पर जुर्माना लगाते हुए कभी सामान से सड़क नहीं रोकने के पाबंद किया। बाजार में पालिका कर्मचारियों ने चालान भी काटे।
तोलियासर ,ठुकरियासर में स्कूलों का निरक्षण, शिक्षक को मास्क पहनने को पाबंद किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्योल ने तोलियासर व ठुकरियासर के राजकीय विद्यालयों का निरक्षण किया। एक शिक्षक बिना मास्क के मिले उन्हें मास्क लगाने के लिए पाबंद करते हुए ग्रामीणों को मास्क के प्रति जागरूक करने की बात कही। स्कूलों में स्टाफ उपस्थित मिला व कुछ छुट्टी पर थे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तोलियासर के राजकीय विद्यालय की जांच की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दुकान के बाहर सामान नहीं रखने को पाबंद किया दुकानदार को।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जलदाय विभाग का निरक्षण कर न्योल ने फोन नहीं उठाने पर लताड़ लगाई व जलापूर्ति के निर्देश दिए।