मोदी की सभा के लिए कार्यकर्ता रात्युं जुटे प्रचार में

  1. श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 3 मई, 2019। भाजपा कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी की सभा को सफल बनाने में क्षेत्र के भाजपाई नेता रात्यु सम्पर्क में लगे है। वे अर्जुनराम मेघवाल के लिए वोट मांगते हुए, लोगों से मिल कर उनको आज की सभा में बीकानेर चलने का न्योता दे रहे है। भाजपा शहर महामंत्री व पार्षद विनोदगिरी गुसाईं के नेतृत्व में टीम रात 11 बजे भी जनसंपर्क में व्यस्त दिखी। विकास प्रजापत, धर्मेंद्र सिंधी ने वार्ड 11 में 11 बजे नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। रमेश सिंधी, मुकेश जाट, मोहित ओझा, प्रकाश सिंधी, अमित तवनियाँ, पुखराज शर्मा, जयप्रकाश सिंधी, गजानंद नाई, चंद्ररतन शर्मा, किशन शर्मा सभा मे उपस्थित रहे।
    वंही ताराचंद सारस्वत के पुत्र शिवकुमार सारस्वत व अनूपगढ़ युवा मोर्चा अध्यक्ष रविशंकर ठाकरानी सहित लक्ष्मी नारायण तवनियाँ, तोलाराम तवनियाँ, शिवप्रसाद सुथार, परमेश्वर सुथार ने रात्रि 10 बजे वार्ड 12 में नुक्कड सभा का आयोजन किया। व अर्जुन राम को मतदान की मांग की। सभा मे गोकुल पारीक, चांद रतन शर्मा, महावीर ओझा, महेश राजोतिया, बद्रीप्रसाद, किशन सुथार, मुकेश पारीक, बजरंग, रामकिशन शर्मा ओमप्रकाश, किशन, बद्रीप्रसाद मोदी, पवन झालरिया, ललित सारस्वत, जितेंद्र, गोविंद, राहुल, व मोहल्ले वासी उपस्थित थे।