श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 अप्रैल 2020। कोरोना से बचाव के लिए देश के नाम तीसरे सम्बोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश मे 3 मई तक लॉक डाउन बढ़ाने की घोषणा की है। मोदी ने अब एक भी नया हॉट स्पॉट नही होने देने के लिए 1 सप्ताह तक कठोरता बढ़ाने को भी कहा है। जो क्षेत्र अपने इलाको को हॉट स्पॉट नही बढ़ने देंगे वहां पर 20 अप्रैल के बाद कुछ ढील दी जाएगी। अगर कोरोना मिला तो उस क्षेत्र में ज्यादा कठोरता की जाएगी। ढील के मौके पर भी अगर कोरोना प्रसार हुवा तो तुरन्त कठोरता की जाएगी। अब नागरिक उठाये जिम्मेदारी, ना लापरवाही करे और न ही किसी को करने दे। कल जारी की जाएगी सरकार द्वारा विस्तृत गाइड लाइन। रोज कमाने वाले नागरिकों की मुश्किलें कम करने ही प्राथमिकता।