श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 अप्रेल 2020। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स द्वारा प्रकाशित कोरोना ग्राऊंड रिपोर्ट-3 “बिना पौष्टिक खाने, बिना फूल मालाओं और बिना सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात के ये कोरोना के कर्मवीर लड़ रहे है हर गली हर सड़क पर” के बाद पूरे क्षेत्र में कोरोना कर्मवीरों के सम्मान का माहौल बन गया है। विदित रहे कि कोरोना के प्रकोप से क्षेत्र को बचाने में जुटे हुए ये स्वच्छता सैनिक कस्बे में लगातार सेवाएं दे रहे है। सामान्य दिनों में भले ही हर कोई पालिका की सफाई व्यवस्था के खिलाफ आक्रोशित रहता है लेकिन इन दिनों इन कर्मवीर सफाई सैनिकों की रात दिन की जा रही मेहतन के कारण इनका सम्मान कस्बेवासियों द्वारा किया जा रहा है। सोमवार को कालूबास के दधीमती माता मंदिर क्षेत्र के निवासियों ने मोहल्ले में सैनेटाईजर का छिड़काव करने आए स्वच्छता सैनिकों का पुष्पवर्षा कर अभिनदंन किया। यहां पर मोहल्लेवासियों ने इन स्वच्छता सैनिकों का आभार जताया एवं 3100 रुपए का नकद पुरस्कार भी दिया। अभिनंदन करने वालों में सोम शर्मा, बनवारी शर्मा, विजयराज नाई, रमेश राजपुरोहित, भंवरसिंह राजपुरोहित, महादेव तावणियां, नरेश शर्मा, खींवराज शर्मा, चम्पालाल शर्मा, नारायणदास पुजारी सहित बडी संख्या में मोहल्लेवासी शामिल हुए। लोगों ने अपने घरों की छतों, चौकियों से इन पर पुष्पवर्षा की।