प्रधानमंत्री ने सात बातों में देशवासियों का साथ मांगा है। जाने सातों बातें।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 14 अप्रेल 2020। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से इस संकटकाल में सात बातों के लिए साथ मांगा है।

1- अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें

2 – लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करे ।

3-  अपनी इम्युनिटी बढ़ाने को  आयुष मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश का पालन करे ।।

4- कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने को आरोग्य सेतु मोबाइल एप डाउनलोड करे ।

5 – जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करे  ।।

6- आप अपने व्यवसाय में अपने साथ काम करने वाले लोगों का आदर करे , उन्हें नोकरी से ना निकाले ।

7- देश के कोरोना योद्धाओं का हम सम्मान करें ।

उन्होंने कहा कि देश मे दवा से लेकर राशन के पर्याप्त भण्डार हैं। सप्लाई की भी बाधाओं को हटा रहे हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत हर जरूरतमंद को सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।