May 9, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 19 अगस्त 2022। आज क्षेत्र के अनेक स्कूलों में कन्हैया, राधा के वेश में सजने व मटकी व बांसुरी सजाने की प्रतियोगिता सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हुए। स्कूलों में विद्यार्थियों ने राधा कृष्ण का रूप धर कर खूब इठलाएं व नृत्य आदि की प्रस्तुतियां दी। आप भी पढें अनेक स्कूलों से पूरी खबर और देखें सजे धजे बच्चों के विशेष फोटो।

जेपीएस में मनाया कृष्ण जन्मोत्सव, मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जयपुर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया है। बच्चों ने सज धज कर कृष्ण भजनों पर प्रस्तुतियां दी और मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने उत्सव का आंनद लिया व संचालक कुंभाराम घिंटाला ने जन्माष्टमी की बधाईयां देते हुए कृष्ण जीवन के प्रसंग बताते हुए बच्चों को सत्य व धर्म के मार्ग पर चलने की प्ररेणा दी। इस दौरान स्कूल का स्टॉफ मौजूद रहा व आयोजन में सहयोग दिया।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जेपीएस में न्नहें मुन्नों ने धरे राधा कृष्ण के रूप।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नन्हें मुन्नों ने फोड़ी मटकी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जेपीएस में बड़े विद्यार्थियों की मटकी फोड़ प्रतियोगिता अलग से रखी गई, बच्चों ने लिया खूब आंनद।

 

सेसोमू स्कूल में धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्माष्टमी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे कि सेसोमू स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर क्लास नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। विद्यार्थियों ने कृष्ण सुदामा मिलन की झांकी, राधा-कृष्ण की वेशभूषा, कृष्ण, रुक्मिणी, राधा, मीरा के रूप बालक, माखन चुराते हुए श्रीकृष्ण की बाल रूप की झांकी प्रस्तुत की, विद्यार्थियों ने राधा कृष्ण का सखियों के साथ के मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का प्रारंभ स्कूल चेयरमैन जगदीश प्रसाद मूंधड़ा ने किया व कार्यक्रम का संयोजन बबिता प्रधान, रेखा शर्मा, सुमिता अग्रवाल, प्रति राजपुरोहित, छेम कंवर, समू खां ने किया। उत्सव में प्रिंसिपल मनोज कुमार अग्रवाल ने बच्चों व अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में घनश्याम गौड़, प्रबंधक राम निवास चौधरी एवम् स्कूल स्टॉफ उपस्थित रहा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेसोमू स्कूल में नन्हें मुन्नों ने कृष्ण सुदामा मिलन का दृश्य प्रस्तुत किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बच्चों की प्रस्तुतियां ने अभिभावकों का मन मोह लिया।

विद्यास्थली कॉन्वेंट स्कूल व सनसाइन पब्लिक स्कूल में मनाया कृष्ण जन्मोत्सव।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विद्यास्थली कॉन्वेंट स्कूल व सनसाइन पब्लिक स्कूल ने संयुक्त रूप से जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया। इस दौरान भगवान कृष्ण का पूजन किया गया और सीनियर वर्ग के बच्चों गीता-संस्मरण सुनाए। विद्यार्थियों ने राधा कृष्ण के वेश में मन मोहक प्रस्तुतियां दी। यहां फैंसी ड्रेस कॉम्पीटिशन, नृत्य प्रतियोगिता व कन्हैया पर भजन गायन की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ चढ कर भाग लिया। बेस्ट कान्हा में युवराज पारीक व राधा में अंजली राजपुरोहित व रूपा राजपुरोहित प्रथम स्थान पर रही। सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि संजय सिखवाल व श्रीमती सांत्वना ने पुरूस्कृत किया। प्रधानाध्यापक राकेश व्यास ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा स्कूल के स्टाफ ने सभी व्यवस्थाओं में सहयोग किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विद्यालय में सजावट कि गई व अतिथियों द्वारा कृष्ण पूजन से कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विद्याथि्रयों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां।

ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। यहां कृष्ण व राधा बनने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। प्रथत स्थान पर लतिका तोषनिवाल, कृष्णा जांगिड़, राम सोनी रहें वहीं द्वितीय स्थान पर उमाशंकर मारू, ललित सारस्वत तृतीय स्थान पर साक्षी ओझा व भारती सारस्वत ने प्राप्त किया। प्रधानाचार्य दुर्गादत्त पालीवाल ने बताया कि समारोह में विजेता विद्यार्थियों को गिरधारी जाखड़, संदीप मारू, लालचंद पालीवाल, मूलंचद पालीवाल ने पुरस्कृत किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नन्हें मुन्नों ने लिया प्रतियोगिता में भाग, सज धज कर आए बच्चे।

सनफ्लावर पब्लिक एकेडमी में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, मनाई जन्माष्टमी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सन फ्लावर पब्लिक एकेडमी संस्थान में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। निदेशक विवेक उपाध्याय ने बताया कि कृष्ण एवं राधा बनो प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के तहत् जूनियर वर्ग में गौरी छंगाणी प्रथम, अवनि उपाध्याय द्वितीय,लावी दर्जी व सोनू जोशी ने सयुंक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर वर्ग में तरुणा जोशी प्रथम, कनक व्यास द्वितीय, सोनाक्षी उपाध्याय व मनीषा छींपा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं में प्रगति दर्जी, अक्षिता उपाध्याय, पलक सिकलीगर, सुरवि माली, चारु पारीक, मानस पारीक, राघव पारीक, कुंज व्यास, दामिनी दर्जी, आयुषी दर्जी, तनु दर्जी, जयश्री छंगाणी, मनसा सिकलीगर, कृष व्यास आदि बच्चों ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उपाध्याय ने सभी का आभार जताया व जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बच्चों ने धरे मनमोहक रूप व प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अनेक बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

श्रीडूंगरगढ़ पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम स्थान पर भानु सहू, द्वितीय स्थान पर प्रियांशी हीरावत, तृतीय स्थान पर पूनम शर्मा रही। विजेताओं मानसी, हर्षित हीरावत, दृष्टि, दीक्षा सिद्ध, भूमिका सारस्वा, रितिका करनाणी को सांत्वना पुरस्कार से प्रधानाचार्य कांतिप्रकाश दर्जी ने पुरस्कृत किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ पब्लिक स्कूल में विजेता विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!